बिहार: विधायक ने कथित दुर्व्यवहार को लेकर एम्स पटना के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

बिहार: विधायक ने कथित दुर्व्यवहार को लेकर एम्स पटना के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 11:41 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 11:41 PM IST

पटना, 31 जुलाई (भाषा) बिहार के शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पटना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हुए विधायक ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरी पत्नी बुधवार रात एम्स में भर्ती अपने एक समर्थक को देखने गए थे। मुझे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा।’’

विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘उसी समय अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने वस्तुत: उसके साथ धक्कामुक्की की। मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। मुझे भी स्टाफ ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंत में हम स्थानीय थाने गए और शिकायत दर्ज कराई।’’ विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं।

घटना पर टिप्पणी करते हुए पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना के संबंध में एम्स प्रशासन सहित दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल