School Closed News: 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

School Closed News: 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 12:55 PM IST

School Closed News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पटना में कड़ाके की ठंड
  • कक्षा आठ तक के स्कूल बंद
  • प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

पटना: School Closed News:  बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और राज्य की राजधानी पटना में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बुधवार को आदेश जारी कर 31 दिसंबर से दो जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश के दायरे में सभी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।

कक्षा आठ तक के स्कूल बंद (School Holiday Update)

School Closed News:  प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग ठंड के सबसे अधिक जोखिम वाले वर्ग हैं, ऐसे में एहतियात ही सबसे बड़ा बचाव है। हालांकि, पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो इसके लिए आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है जिसके तहत इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक कराई जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है और मौसम की स्थिति सामान्य होने तक ऐसे एहतियाती कदम उठाए जाते रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश इस समय भीषण सर्दी का दौर जारी है और अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें

"पटना स्कूल बंद" का आदेश कब तक लागू रहेगा?

यह आदेश 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू रहेगा।

"पटना स्कूल बंद" होने पर पढ़ाई कैसे प्रभावित होगी?

आठवीं से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल समय बदलकर सुबह 10 बजे से साढ़े तीन बजे तक कर दिया गया है, ताकि पढ़ाई जारी रह सके।

"पटना स्कूल बंद" का मुख्य कारण क्या है?

मुख्य कारण कड़ाके की ठंड और घना कोहरा है, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ाता है।