अवैध रूप से पेड़ कटाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी : मंत्री

अवैध रूप से पेड़ कटाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी : मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:11 PM IST

पटना, 31 दिसंबर (भाषा) बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने बुधवार को कहा कि विकास कार्यों के दौरान जिन पेड़ों की कटाई की जा रही है, उनके बदले व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पटना से डोभी तक एक हरित गलियारा विकसित किया जाएगा, जिसके तहत सड़क के दोनों ओर गूलर, पीपल, पाकड़ सहित अन्य फलदार और छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए पटना चिड़ियाघर में ‘छुकछुक’ ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी, जिसके अगले महीने से आरंभ होने की संभावना है।

उनके मुताबिक, इस सुविधा के तहत बच्चे ही नहीं, बल्कि वयस्क पर्यटक भी रोमांचक तरीके से चिड़ियाघर का भ्रमण कर सकेंगे।

वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी पहल का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि कैमूर में वन्यप्राणी आश्रयणी को बाघ अभयारण्य घोषित करने की मंजूरी दी गई है और इससे न केवल जैव विविधता का संरक्षण होगा, बल्कि क्षेत्र में ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आर्द्रभूमियों के संरक्षण के क्षेत्र में बिहार निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के 20 स्थलों पर ईको-टूरिज्म विकसित करने की योजना को भी शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से पेड़ कटाई के बदले बड़े पैमाने पर पौधारोपण सुनिश्चित किया जा रहा है।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान