बिहार के खेल मंत्री ने विनेश फोगाट को ‘बिहार की बेटी’ कहा, बाद में गलती सुधारी
बिहार के खेल मंत्री ने विनेश फोगाट को ‘बिहार की बेटी’ कहा, बाद में गलती सुधारी
पटना, आठ अगस्त (भाषा) बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को सार्वजनिक तौर पर ‘बिहार की बेटी’ करार देने के बाद बृहस्पतिवार को इसमें सुधार करते हुए स्पष्ट किया कि वे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं।
मंत्री ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनको (फोगाट) अयोग्य घोषित किया जाना बहुत निराशाजनक है…यह देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी एक झटका है। वह बिहार की बेटी हैं…उन्हें बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और राज्य में खेलों के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ योजना का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और देशभर में खेल उत्कृष्टता को हासिल करना है।
मंत्री ने यह टिप्पणी विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर की थी। मंत्री को संभवतः यह जानकारी नहीं थी कि 29 वर्षीय पहलवान भिवानी (हरियाणा) की मूल निवासी है।
लेकिन मंत्री ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में सुधार करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आता हूं…आप लोगों को मेरी भावनाओं और इरादों को समझना चाहिए था। हम सभी फोगाट के साथ हैं और उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह बहुत निराशाजनक है।’’
फोगाट को बिहार की बेटी कहने का कारण पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और कहा, ‘‘वह इस देश की बेटी हैं।’’
भाषा अनवर
राजकुमार संतोष
संतोष

Facebook



