खगड़िया, 14 जनवरी (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार रात को तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक राहगीर की नजर सड़क किनारे गड्ढे में पड़े युवकों और गिरी हुई बाइक पर पड़ी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के मोजमा गांव निवासी प्रशांत कुमार (30) और सुमित कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से भागलपुर जिले के नारायणपुर की ओर जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में प्रशांत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुमित कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पसराहा थानाध्यक्ष रिशु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र