Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है।शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है। राज्य की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य की सभी 243 सीटों के रुझान आए हैं। भाजपा 84 सीटों पर आगे है, जेडीयू 77 सीट पर आगे है, आरजेडी 35 सीट पर सिमटी हुई है, LJP (रामविलास) 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं, कांग्रेस सिर्फ 7 सीट पर आगे है, जनसुराज पार्टी के सभी उम्मीदवार पीछे हैं, सीपीआई एमएल और एल मिलाकर 7 सीटों पर आगे हैं, AIMIM के तीन उम्मीदवार आगे हैं। हम पार्टी के 5 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बता दें कि इन आंकड़ों में बहुत ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है। नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि खुद तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे हो गए हैं। तेजस्वी यादव करीब 3016 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते दिख रहे हैं, ऐसे में पटना में ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार‘ का पोस्टर लगाया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए 191 सीटों पर आगे चल रही है, जो बहुमत के आंकड़े 122 को पार कर गया है।
विधानसभा चुनाव में राजनगर से बीजेपी उम्मीदवार सुजीत कुमार 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी के शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारीलाल पीछे हो गए हैं। बीजेपी की छोटी कुमारी 3587 मतों से आगे चल रही हैं। समस्तीपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार अश्वमेध देवी 15 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
पूर्णिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार खेमका 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। औराई सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामा निषाद करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। कुटुंबा सीट से ‘हम’ (HAM) उम्मीदवार ललन राम तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।