पूर्णिया, 12 जनवरी (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले में एक युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने हालांकि आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।
पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह घटना 10 जनवरी को जिले के डगरुआ क्षेत्र में हुई।
उन्होंने बताया, “ 24 वर्षीय पीड़िता ने 10 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने तुरंत उसका पता लगाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाकर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।”
अधिकारी ने बताया, “पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच भी कराई जा रही है।”
उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी कर रही है।
अधिकारी ने बताया, “हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें वेश्यावृत्ति की संभावित संलिप्तता भी शामिल है।”
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र