BPSC Teacher Recruitment: जल्द होगी 69,692 शिक्षकों की भर्ती, दोगुना होगा शिक्षा सेवक और विकास मित्रों का मानदेय

BPSC Teacher Recruitment:कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा राज्य में कार्यरत लगभग 30,000 'शिक्षा सेवकों' और 10,000 'विकास मित्रों' के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत इजाफा करने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है।

BPSC Teacher Recruitment: जल्द होगी 69,692 शिक्षकों की भर्ती, दोगुना होगा शिक्षा सेवक और विकास मित्रों का मानदेय

DSSSB Recruitment 2024

Modified Date: September 20, 2023 / 04:52 pm IST
Published Date: September 20, 2023 4:52 pm IST

BPSC Teacher Recruitment: बेरोजगार युवकों के लिए बिहार से एक गुड न्यूज है, यहां पर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की किस्मत खुलने वाली है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही राज्य के सरकारी स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा राज्य में कार्यरत लगभग 30,000 ‘शिक्षा सेवकों’ और 10,000 ‘विकास मित्रों’ के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत इजाफा करने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है।

read more:  Gold-Silver Price Today: फिर महंगे हुए सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, यहां जानें अपने शहर का ताजा रेट

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 69,692 शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ ‘शिक्षा सेवकों’ और ‘विकास मित्रों’ के मासिक मानदेय पर बड़े फैसले लिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद जानकारी दी है कि कैबिनेट ने तमाम कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा की जाएगी। 1.70 लाख शिक्षकों की चल रही भर्ती पूरी करने के बाद बीपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ कर देगा।

 ⁠

read more: Khalistan Issues Update : भारत ने कनाडा को दिया मुंहतोड़ जवाब..! खालिस्तानी मुद्दे पर हुई बोलती बंद, PM मोदी ने भारतीय समुदाय के लिए कर दी एडवाइजरी जारी..

‘शिक्षा सेवकों’ और ‘विकास मित्रों’ के मानदेय में इजाफा

वहीं अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने ‘शिक्षा सेवकों’ और ‘विकास मित्रों’ के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी। राज्य की पंचायतों में एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत काम करने वाले लगभग 9,825 विकास मित्रों को अब मौजूदा 13,700 रुपये के मुकाबले 25,000 रुपये से अधिक मासिक मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उन्हें हर साल 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि भी मिलेगी। ‘विकास मित्र’ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर काम करते हैं। वहीं शिक्षा सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद उन्हें प्रति माह 11,000 रुपये की जगह 22,000 रुपये मिलेंगे, साथ ही 5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि भी की जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com