Wife Killed Husband In Rohtas/Image Credit: IBC24 File Photo
रोहतास: Wife Killed Husband In Rohtas: देश के लोग राजा रघुवंशी हत्याकांड से उबरे नहीं है कि, एक के बाद कई पत्नियां प्रेमी के चक्कर में अपने पतियों को मौत के घाट उतार रही है। इसी कड़ी में बिहार के रोहतास जिले से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रोहतास के डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 3 बच्चों के सामने ही पति की हत्या कर दी।
Wife Killed Husband In Rohtas: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी रेशमा खातून का पिछले 8 वर्षों से मोहम्मद इश्तेखार हसन नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था। अशरफ को जब इस बार की जानकारी लगी तो उसे और अपनी पत्नी रेशमा को फटकार लगाई। अशरफ को लगा था कि उसकी पत्नी इस बात को समझेगी, लेकिन रेशमा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। रेशमा ने अपने बच्चों के सामने ही अपने पति की हत्या कर दी।
Wife Killed Husband In Rohtas: इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखने के बाद दोनों युवक और महिला भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पूछताछ में पति की हत्या करने की बात कबूल की है।