पटना, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को अपने परिवार के साथ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे।
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिर पर नारंगी पगड़ी बांधी हुई थी। उन्होंने गुरुद्वारे में दरबार साहिब में मत्था टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी में सपरिवार मत्था टेककर अरदास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु महाराज से बिहार की शांति, समृद्धि और सबके कल्याण की कामना की।’’
तख्त का निर्माण पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह ने 18वीं शताब्दी में गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान पर करवाया था।
दसवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। आनंदपुर साहिब जाने से पहले उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्ष भी यहीं बिताए थे।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश