बिहार : भारत-नेपाल सीमा पर राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके

बिहार : भारत-नेपाल सीमा पर राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके

बिहार : भारत-नेपाल सीमा पर राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके
Modified Date: February 28, 2025 / 12:08 pm IST
Published Date: February 28, 2025 12:08 pm IST

पटना, 28 फरवरी (भाषा) पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार तड़के आए भूकंप का प्रभाव बिहार के सीमावर्ती जिलों में भी महसूस किया गया और राज्य के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं भारत-नेपाल सीमावर्ती कई जिलों में 5.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के मेट्रोलॉजिस्ट डॉ. उमेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नेपाल के बागमती क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब दो बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण भारत-नेपाल सीमा से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी झटके महसूस किए गए। यह झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।’’

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण किसी तरह की संपत्ति या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 ⁠

डीएमडी के अनुसार भूकंप के ये झटके बिहार के मुजफ्फरपुर, सीवान, पटना, गोपालगंज, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और आसपास के अन्य जिलों में महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों कारण लोगों में दहशत फैल गई और वे एहतियात के तौर पर इमारतों से बाहर निकल आए।

भाषा अनवर मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में