पटना, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने राज्य में होने वाली कुछ भर्ती परीक्षाओं से पहले मंगलवार को पटना में एक परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक गुप्त सूचना के आधार पर, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने पटना के गोला रोड से संजय कुमार प्रभात को गिरफ्तार किया।
आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर, ईओयू ने पूरे बिहार में सक्रिय परीक्षा गिरोह को निशाना बनाते हुए एक अभियान शुरू किया है।
चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को निर्धारित है, जिसके बाद 14 दिसंबर को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रवर्तन उप निरीक्षक (परिवहन विभाग) परीक्षा होगी।
बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘प्रभात ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करके बड़ी रकम कमाने की बात स्वीकार की है।’
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत