बेटी के प्यार का दुश्मन बना परिवार, दूसरी जाति के लड़के से करना चाहती थी शादी, परिजनों ने दे दी ये खतरनाक सजा
बेटी के प्यार का दुश्मन बना परिवार, दूसरी जाति के लड़के से करना चाहती थी शादी, Family members killed daughter due to love affair
Son killed his mother
औरंगाबादः Family members killed daughter बिहार में औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की की हत्या में मामले में उसके दादा-दादी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । औरंगाबाद पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया कि 21 अगस्त को नबीनगर थाना अंतर्गत फुटहरवा गांव निवासी गीता देवी ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने 23 अगस्त की सुबह फुटहरवा गांव के एक तालाब से एक शव बरामद किया जिसकी पहचान गीता देवी की 14 वर्षीय बेटी के रूप में हुई।
Family members killed daughter पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि लड़की का प्रेम प्रसंग विवेक चौहान नाम के लड़के से साथ था और वह लड़के साथ विवाह करना चाहती थी। बयान के मुताबिक, इसकी जानकारी जब नाबालिग के परिवार को हुई तो उन्होंने सामाजिक प्रतिष्ठा, मान एवं मर्यादा को बचाने के उद्देश्य से लड़की की हत्या कर दी और शव बरामद होने के बाद कत्ल का आरोप चौहान पर लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि लड़की की हत्या के आरोप में उसके दादा धुरा पासवान, दादी भगमतिया देवी तथा चचेरे भाईयों राहुल कुमार उर्फ टिमल पासवान एवं रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



