पूर्व मुख्यमंत्री बोले- मेरा बेटा भी CM के लायक, अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया नाम

बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव को भले ही सीएम नीतीश कुमार चाह रहे हों, लेकिन इसका विरोध सहयोगी भी करने लगे हैं। इसमें ताजा नाम जुड़ा है पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का।

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- मेरा बेटा भी CM के लायक, अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया नाम

Former Chief Minister jeetan ram manjhi

Modified Date: February 18, 2023 / 10:41 am IST
Published Date: February 18, 2023 10:41 am IST

Former Chief Minister jeetan ram manjhi

जहानाबाद । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे का नाम बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया है। उन्होंने कहा कि हम संतोष का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रेषित करते हैं क्यों संतोष युवा है, पढ़ा-लिखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए बहुत लोगों का नाम सामने आता है जिन्हें वो पढ़ा सकता है।

बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव को भले ही सीएम नीतीश कुमार चाह रहे हों, लेकिन इसका विरोध सहयोगी भी करने लगे हैं। इसमें ताजा नाम जुड़ा है पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का। मांझी ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर हमला किया है और अपने बेटे को उनसे बेहतर सीएम कैंडिडेट बताया है।

पहले उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव का लगातार विरोध कर रहे थे। वहीं अब जीतन राम मांझी भी इस रेस में शामिल हो गए हैं। जीतन राम मांझी ने कहा है कि जिन लोगों का नाम अभी मुख्यमंत्री के रेस में चल रहा है, उन लोगों को मेरा बेटा पढ़ा सकता है।

 ⁠

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मांझी गुरुवार को गरीब संपर्क यात्रा के दौरान अरवल पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिले के अलग-अलग जगहों पर महादलित टोला के बस्तियों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने बेटे संतोष सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

अरवल प्रखंड परिसर में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि इस सरकार में दलितों-गरीबों की उपेक्षा हुई है। इस सरकार में गरीबों का जितना विकास होना चाहिए, उतना विकास नहीं हुआ।

इसी दौरान मांझी ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा कि संतोष पढ़ा-लिखा है। उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री के लिए बहुत का नाम आता है, वैसे लोगों को संतोष पढ़ा सकता है। वह नेट क्वालिफाइड है, प्रोफेसर है, सिर्फ यही है कि वह भुईंया जाति से आता है। गरीबों की, दलितों की आबादी 90 फीसदी है। इसीलिए हम संतोष को मुख्यमंत्री प्रेषित करते हैं।

read more: गर्भवती महिला ने 2 बच्चों के साथ खाया जहर। तीनों का इलाज जारी। 9 महीने की गर्भवती है महिला

read more:  वार्नर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर, रेनशॉ की एकादश में वापसी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com