Gangster Jagdeep Singh Arrested/Image Credit: IBC24 File
Begusarai News: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी बेटी सहित चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुआ।
Begusarai News: उन्होंने कहा कि सभी मृतक रहुआ गांव के निवासी थे और पास के इलाके में आयोजित मेले से लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। इसी दौरान अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी और चारों उसकी चपेट में आ गए।
Begusarai News: पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रीता देवी (40), उनकी बेटी रौशनी कुमारी (14), सात वर्षीय आरोही कुमारी और उनके चाचा धर्मदेव महतो (35) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।