Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला और बेटी सहित चार की मौत, मेले से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Begusarai News: बेगूसराय जिले में दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी बेटी सहित चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 12:56 PM IST

Gangster Jagdeep Singh Arrested/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बेगूसराय जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ।
  • यहां ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसकी बेटी समेत 4 लोगों की मौत।
  • साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुआ।

Begusarai News: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी बेटी सहित चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुआ।

यह भी पढ़ें: Neemuch News: विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, कैमरे में कैद हुई दोनों की हरकतें, अब हो रहा वायरल 

मेले से लौट रहे थे सभी

Begusarai News: उन्होंने कहा कि सभी मृतक रहुआ गांव के निवासी थे और पास के इलाके में आयोजित मेले से लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। इसी दौरान अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी और चारों उसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियों, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर 

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

Begusarai News:  पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रीता देवी (40), उनकी बेटी रौशनी कुमारी (14), सात वर्षीय आरोही कुमारी और उनके चाचा धर्मदेव महतो (35) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।