सिर्फ प्रेम-प्रसंग ही नहीं मौत में भी सहेलियों ने दिया साथ! एक ने की खुदकुशी तो 5 अन्य ने भी खाया जहर, 3 की मौत

औरंगाबाद के रफीगंज के इस मामले में अपनी दोस्त को उसका प्रेम हासिल कराने में बाकी पांच सहेलियां लगी हुई थीं। जब दोस्त को उसका प्रेम नहीं मिला तो आहत लड़कियों ने ग्रुप सुइसाइड का फैसला लिया। अब इसमें भूत कनेक्शन भी सामने आ रहा है।friends also supported in death! One committed suicide, the other 5 also consumed poison

सिर्फ प्रेम-प्रसंग ही नहीं मौत में भी सहेलियों ने दिया साथ! एक ने की खुदकुशी तो 5 अन्य ने भी खाया जहर, 3 की मौत

group suicide

Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: April 10, 2022 11:05 am IST

औरंगाबाद : One committed suicide other 5 also consumed poison: औरंगाबाद में छह लड़कियों के खुदकुशी मामले (Aurangabad Girl Suicide) में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ ये मामला भूत कनेक्शन (Aurangabad Ka Buradi Kand) तक पहुंच चुका है। यहां पर एक साथ जहर खाने और तीन लड़कियों की मौत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नई-नई बातें सामने आ रही है। लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हैं।

read more: एफपीआई ने अप्रैल में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये डाले

सामूहिक खुदकुशी से पहले प्यार

One committed suicide other 5 also consumed poison: सामूहिक खुदकुशी के बारे में एक किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली का प्रेम अपने भाभी के भाई दीपू से पिछले एक महीने से चल रहा था। दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाई थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ता, उससे पहले कहानी खत्म हो गई। उसने बताया कि अपनी दोस्त की प्रेम प्रसंग में बाकी 5 सहेलियां सहयोग करती थीं। इसी बात को लेकर सभी मथुरापुर में दीपू से मिलने भी गई थी। शादी का दबाव बनाया को दीपू ने ये कहकर अपने प्रेम का खात्मा कर दिया कि वो किसी और से प्यार करता है। शादी नहीं कर सकता है।

 ⁠

दीपू के मना करने के बाद उसकी सहेली को गहरा सदमा लगा और उसने अपनी जान देने की बात तक कह डाली। लेकिन दीपू ने यहां तक कह दिया कि जान देना है तो दे तो उसे परवाह नहीं है। दिल की चोट लिए सहेलियां अपने गांव लौटी तो बाजार से सल्फास की गोलियां भी लेते आई। दोस्ती की मिसाल देते हुए सभी छह सहेलियों ने जहर खा लिया।

read more: Chhattisgarhi Jas Geet : Lok Gayak Nitin Agarwal | छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत | Chhattisgarh Ke Rang

खुदकुशी मामले का भूत कनेक्शन

वहीं गांव वालों की माने तो ग्रुप सुइसाइड का ये मामला इतना आसान नहीं है। ये एक तरह से सामूहिक खुदकुशी है। छह लड़कियां थीं और इन्होंने सल्फास की छह गोलियां भी खरीदी थीं, नहीं तो भला एक आदमी की खुदकुशी के लिए जहर की छह गोलियां कोई क्यों खरीदेगा? सहेली ने अपनी साथियों से कहा कि हम जहर खा रहे हैं तो तुम भी खाओ…नहीं तो मरने के बाद भूत बनकर तुम लोगों को सताऊंगी। हमलोग साथ में रहते हैं तो साथ में ही मरेंगे। फिर सभी ने जहर खा लिया। जिसमें तीन की मौत हो गई। बाकी तीन लड़कियां फिलहाल ठीक है। इन सभी सहेलियों का घर आस-पास ही है। स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ती भी थीं।

read more: देशभर में रामनवमी महोत्सव की धूम, सरयू नदी में लोगों ने लगाए आस्था की डुबकी, जगह-जगह निकलेगी विशाल शोभायात्रा

लड़कियों ने दबाव में खाया जहर?

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक पीड़िता से जब बात की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया। किशोरी ने बताया कि आखिर उन्होंने जहर क्यों खाया। उसने कहा कि इसके लिए उनकी सहेली ने दबाव बनाया था कि हमलोग साथ में रहते हैं तो साथ में ही मरेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com