group suicide
औरंगाबाद : One committed suicide other 5 also consumed poison: औरंगाबाद में छह लड़कियों के खुदकुशी मामले (Aurangabad Girl Suicide) में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ ये मामला भूत कनेक्शन (Aurangabad Ka Buradi Kand) तक पहुंच चुका है। यहां पर एक साथ जहर खाने और तीन लड़कियों की मौत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नई-नई बातें सामने आ रही है। लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हैं।
read more: एफपीआई ने अप्रैल में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये डाले
One committed suicide other 5 also consumed poison: सामूहिक खुदकुशी के बारे में एक किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली का प्रेम अपने भाभी के भाई दीपू से पिछले एक महीने से चल रहा था। दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाई थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ता, उससे पहले कहानी खत्म हो गई। उसने बताया कि अपनी दोस्त की प्रेम प्रसंग में बाकी 5 सहेलियां सहयोग करती थीं। इसी बात को लेकर सभी मथुरापुर में दीपू से मिलने भी गई थी। शादी का दबाव बनाया को दीपू ने ये कहकर अपने प्रेम का खात्मा कर दिया कि वो किसी और से प्यार करता है। शादी नहीं कर सकता है।
दीपू के मना करने के बाद उसकी सहेली को गहरा सदमा लगा और उसने अपनी जान देने की बात तक कह डाली। लेकिन दीपू ने यहां तक कह दिया कि जान देना है तो दे तो उसे परवाह नहीं है। दिल की चोट लिए सहेलियां अपने गांव लौटी तो बाजार से सल्फास की गोलियां भी लेते आई। दोस्ती की मिसाल देते हुए सभी छह सहेलियों ने जहर खा लिया।
read more: Chhattisgarhi Jas Geet : Lok Gayak Nitin Agarwal | छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत | Chhattisgarh Ke Rang
वहीं गांव वालों की माने तो ग्रुप सुइसाइड का ये मामला इतना आसान नहीं है। ये एक तरह से सामूहिक खुदकुशी है। छह लड़कियां थीं और इन्होंने सल्फास की छह गोलियां भी खरीदी थीं, नहीं तो भला एक आदमी की खुदकुशी के लिए जहर की छह गोलियां कोई क्यों खरीदेगा? सहेली ने अपनी साथियों से कहा कि हम जहर खा रहे हैं तो तुम भी खाओ…नहीं तो मरने के बाद भूत बनकर तुम लोगों को सताऊंगी। हमलोग साथ में रहते हैं तो साथ में ही मरेंगे। फिर सभी ने जहर खा लिया। जिसमें तीन की मौत हो गई। बाकी तीन लड़कियां फिलहाल ठीक है। इन सभी सहेलियों का घर आस-पास ही है। स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ती भी थीं।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक पीड़िता से जब बात की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया। किशोरी ने बताया कि आखिर उन्होंने जहर क्यों खाया। उसने कहा कि इसके लिए उनकी सहेली ने दबाव बनाया था कि हमलोग साथ में रहते हैं तो साथ में ही मरेंगे।