Bhagirath Manjhi Rahul Gandhi: ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे ने जताया राहुल गांधी का आभार.. कहा, ‘एक महीने में ही बनवा दिया पूरा घर’..

भागीरथ ने आगे बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से कभी अपने लिए घर बनाने के लिए नहीं कहा। उन्होंने आगे कहा, "हमें बाद में पता चला। उन्होंने एक महीने में घर तैयार कर दिया।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 07:19 PM IST

Bhagirath Manjhi Rahul Gandhi || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने घर बनवाकर चाबी सौंपी।
  • पंखे, किचन, बाथरूम सहित 5 कमरों का घर।
  • भगीरथ मांझी ने जताया दिल से आभार।

Bhagirath Manjhi Rahul Gandhi: गया: ‘माउंटेन मैन’ के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने लोकसभा सांसद और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद दिया है। भगीरथ ने बताया है कि राहुल गांधी ने वादे के मुताबिक उन्हें पक्का घर बनवाकर दिया है।

READ MORE: UP IPS Transfer: बड़ा फेदबदल, एक साथ पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भागीरथ ने बताया कि, जब वह पटना में राहुल गांधी से मिले, तो उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वे आएं और उस रास्ते को देखें जो उनके पिता ने हथौड़े और छेनी से बनाया था। इस बुलावे के बाद राहुल गांधी उनके घर पहुंचे थे। भागीरथी ने बताया कि, “वे एक साथ खाट पर बैठे, नारियल पानी पिया और खाना खाया। उन्होंने गांव के बच्चों से पूछा कि वे पढ़ते हैं या नहीं।”

READ ALSO: IAS Transfer and Posting List 2025: एक साथ 17 IAS अफसरों की नए विभागों में पोस्टिंग.. ACC ने दी हरी झंडी, जारी की गई लिस्ट

भागीरथ ने आगे बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से कभी अपने लिए घर बनाने के लिए नहीं कहा। उन्होंने आगे कहा, “हमें बाद में पता चला। उन्होंने एक महीने में घर तैयार कर दिया। बाद में गया दौरे के दौरान उन्होंने घर की चाबियाँ सौंप दीं।” भागीरथ ने आगे बताया, “यहाँ 5 कमरे हैं, एक बाथरूम है, एक किचन है, सब कुछ तैयार है। पहले पानी की समस्या थी, लेकिन अब वो दूर हो गई है। सभी कमरों में पंखे भी लगवा दिए गए हैं। अब कोई समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि राहुल गांधी ने यह घर बनवाया। हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं।”

Q1: राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को क्या दिया?

राहुल गांधी ने उन्हें पूरी तरह पक्का घर एक महीने में बनवाकर दिया।

Q2: घर में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं?

घर में 5 कमरे, बाथरूम, किचन, पंखे और पानी की सुविधा है।

Q3: क्या भगीरथ ने खुद घर मांगा था?

नहीं, उन्होंने घर की मांग नहीं की थी, राहुल गांधी ने स्वयं बनवाया।