RJD MLA in PM Modi Rally: बिहार में RJD को बड़ा झटका! पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए दो राजद विधायक

RJD MLA in PM Modi Rally: चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 11:43 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज
  • नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हुए बागी
  • पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी

पटना: RJD MLA in PM Modi Rally, बिहार में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली में दो राजद विधायकों के शामिल होने पर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, “…हमने 78 सीटें जीतीं। चार सदस्य पहले ही चले गए। अब, जो दो आज चले गए हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। एक इसलिए चली गईं क्योंकि उनके पति को बरी कर दिया गया है… हमारा ही उम्मीदवार वहां से जीतेगा…”

बता दें कि चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए।

नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर

RJD MLA in PM Modi Rally, इनमें नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी बड़े नेता भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन चर्चा का असली विषय इन दो बागी विधायकों की मौजूदगी रही है।

POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए राजबल्लभ यादव

विभा देवी, आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। राजबल्लभ यादव हाल ही में POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए हैं। उनके बरी होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विभा देवी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है।

read more; Delhi Weather Update: अगले कुछ दिनों तक ताबड़तोड़ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

read more:  नामांकन पत्रों की जांच के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला