Wedding Procession in boat : बारात से पहले ही आ गई ये बड़ी आफत, दूल्हे को छोड़ना पड़ा लग्जरी कार, ऐसे पहुंचा ससुराल
बारात से पहले ही आ गई ये बड़ी आफत, दूल्हे को छोड़ना पड़ा लग्जरी कार, Groom reached his in-laws' place with wedding procession in a boat
पटनाः Wedding Procession in boat बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई नदी और नाले उफान पर हैं। कोसी, बागमती, गंडक, कमला समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इससे आवागमन बाधित सा हो गया है। इस बीच बिहार में एक गजब का नजारा दिखा। यहां दुल्हन लाने के लिए आतुर एक दूल्हे को ससुराल जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। ये पूरा मामला गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना के निमुइया पंचायत के भृगुन राउत टोला गांव का है।
Wedding Procession in boat दरअसल, यहां दो दिन पहले गंडक नदी में बाढ़ आ गई थी। गांव के विकास नाम के यादव की शादी थी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच बाढ़ ने रास्ता रोक दिया तो नाव से जाने का फैसला किया गया। दूल्हे विकास के साथ बाराती नाव में सवार हुए और करीब दो किलोमीटर तक नाव चली। दो किलोमीटर बाद नाव से उतरने के समय विकास कैमरा देखते ही शरमा गए और तेजी से भाग कार में जाकर बैठ गए। विकास की शादी पूर्वी चंपारण के मलाही गांव में होनी थी, जहां बारात जा रही थी। विकास को अंदाजा नहीं होगा कि बाढ़ की वजह से बारात नाव पर ले जानी पड़ेगी। विकास की दुल्हन को भी विदाई के बाद घर पहुंचने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ेगी।
किशनगंज-अररिया और सीतामढ़ी समेत 19 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में अगले 72 घंटे में अति भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में जोरदार बारिश का लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, आरा, जमुई, नवादा और नालंदा समेत अन्य जिलों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Facebook



