Bihar Crime News: भाभी ने अपने ही देवर के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची चेहरा दिखाने के लायक, वारदात सुनकर पुलिस के भी उड़े होश
Devar Bhabhi News: भाभी ने अपने ही देवर के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची चेहरा दिखाने के लायक, वारदात सुनकर पुलिस के भी उड़े होश
Bihar Crime News | Photo Credit: IBC24
- पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में भाभी ने देवर की हत्या कर दी
- आरोपी महिला का नाम शबनम खातून
- फरार होने के बाद पुलिस कर रही तलाश
पटना: Devar Bhabhi News बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाभी ने अपने ही देवर की हत्या कर दी। इस वारदात को लेकर पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है और हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर भाभी ने इस वारदात को आखिर क्यों अंजाम दिया?
Devar Bhabhi News मिली जानकारी के अनुसार, मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भूसौला दानापुर का है। बताया जा रहा है कि घटना रविवार की सुबह की है। इस दौररान रिजवान अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसकी भाभी शबनम खातून ने धारदार हथियार मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी मौके से फरार हो गई।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी भाभी की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवर की शादी से खुश नहीं थी भाभी
आपको बता दें कि शबनम की शादी मोहम्मद शाहबाज कुरैशी से हुई है। मृतक रिजवान मोहम्मद शाहबाज कुरैशी का छोटा भाई है। शाहबाज पशु व्यापार का काम करते हैं। वहीं मृतक रिजवान बिजली का काम करता था। करीब एक साल पहले रिजवान की शादी अरवल में हुई थी। रिजवान की शादी भाभी खुश नहीं थी। वह बार-बार रिजवान को अपने साथ रहने के लिए कहती थी। रिजवान इसके लिए तैयार नहीं था। इस वजह से घर में कई बार झगड़े भी हुए। शाहबाज ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

Facebook



