बिहार के सात जिलों में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ा, पटना अपवाद

बिहार के सात जिलों में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ा, पटना अपवाद

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 12:10 PM IST

पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने एक बार फिर मतदान में बढ़त बनाई है और राज्य के सात जिलों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 14 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त के साथ मतदान किया, जबकि 10 अन्य जिलों में यह अंतर 10 प्रतिशत से अधिक रहा। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

पटना राज्य का एकमात्र जिला रहा, जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से अधिक दर्ज किया गया। पटना में जहां 60.05 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 57.88 रहा।

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार राज्य में 67.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो अब तक का सबसे अधिक है।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं की वोटिंग 71.78 प्रतिशत रही, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.98 रहा।

निर्वाचन आयोग के सभी 38 जिलों के जेंडर-वाइज आंकड़ों के मुताबिक सुपौल में सबसे बड़ा अंतर दर्ज हुआ। यहां 83.69 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.98 रहा ।

किशनगंज (19.5 प्रतिशत), मधुबनी (18.4), गोपालगंज (17.72), अररिया (14.43), दरभंगा (14.41) और मधेपुरा (14.24) में भी महिलाओं के पक्ष में बड़ा अंतर दर्ज किया गया।

जिन जिलों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से 10 प्रतिशत से अधिक रहा उनमें सीवान (13.83), पूर्णियां (13.36), शिवहर (12.48), सीतामढ़ी (12.43), सहरसा (12.37), पूर्वी चंपारण (11.13), पश्चिमी चंपारण (11.03), खगड़िया (10.66), समस्तीपुर (10.64) और बांका (10.53) शामिल हैं।

पहले चरण के 121 सीटों में छह नवंबर को हुए मतदान में महिलाओं की सहभागिता 69.04 प्रतिशत रही, जबकि पुरुषों का मतदान 61.56 प्रतिशत था। दूसरे चरण में महिलाओं की वोटिंग बढ़कर 74.56 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि पुरुषों की वोटिंग 64.41 प्रतिशत रही।

किशनगंज जिला महिलाओं की सर्वाधिक वोटिंग वाला क्षेत्र रहा, जहां 88.57 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। इसके बाद कटिहार (84.13), सुपौल (83.69), पूर्णिया (83.66), अररिया (78.27), पश्चिमी चंपारण (77.74) और पूर्वी चंपारण (77.49) का स्थान रहा।

भाषा कैलाश मनीषा रंजन

रंजन