Police inspector raped a subordinate female constable || Image- IBC24 Nes Demo Image
Police inspector raped a subordinate female constable: बिहार: जमुई: बिहार के जमुई यातायात थाना में तैनात सार्जेंट (दारोगा) धीरज कुमार सुमन की काली करतूत उजागर हुई है। आरोप है कि उसने पहले एक महिला सिपाही के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, फिर शादी का झांसा देकर बार-बार यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं, जब महिला सिपाही गर्भवती हो गई तो उसने जबरन गर्भपात भी करवा दिया।
पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, गर्भपात कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
Police inspector raped a subordinate female constable: महिला सिपाही ने बताया कि जब वह यातायात थाना जमुई में तैनात थी, तब वह सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के अधीन कार्यरत थी। ड्यूटी के दौरान सार्जेंट ने उसका मोबाइल नंबर लिया और बार-बार फोन करने लगा। जब उसने बातचीत से इनकार किया, तो सार्जेंट ने प्रेम का झांसा देकर उसे अपने विश्वास में ले लिया और शादी करने की बात कही।
मार्च 2024 में, जब वह अपने किराए के मकान में थी, तब सार्जेंट जबरन वहां आया और विरोध करने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह कभी उसके किराए के मकान में, तो कभी पुलिस लाइन बुलाकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
जब महिला सिपाही गर्भवती हुई, तो सार्जेंट ने दो महीने के अंदर शादी करने का वादा किया। लेकिन इसके बजाय, उसने जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद, 16 दिसंबर 2024 की रात 8:00 बजे, आरोपी ने फिर से महिला सिपाही को पुलिस लाइन बुलाकर उसका यौन शोषण किया और मारपीट कर वहां से भगा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सार्जेंट धीरज कुमार सुमन ने फ्लिपकार्ट, अमेज़न और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए कई बार उसके पैसे से कपड़े और अन्य सामान मंगवाए। इसके अलावा, वह अक्सर किसी न किसी बहाने उसके कमरे में आकर पैसे ले लेता था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सार्जेंट ने उससे करीब दो से तीन लाख रुपये की ठगी भी की है।
Police inspector raped a subordinate female constable: महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।