Tej Pratap Yadav Video : राम-भरत मिलन समारोह में पहुंचे मंत्री तेज प्रताप यादव, बांसुरी बजाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Minister Tej Pratap Yadav arrived at the Ram-Bharat Milan ceremony, mesmerized people by playing the flute, video is going viral
Tej pratap flute playing video
tej pratap flute playing video : छपरा। बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा अपने बयान या वीडियो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हालही में तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जनता के बीच मंच पर बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो होली के समय वायरल हुआ था जब तेज प्रताप रंग लगाए हुए बांसुरी बजाते हुए नजर आए थे। बता दें कि तेज प्रताप यादव काफी अच्छी बांसुरी बजाते हैं।
read more : onion price today: भाव खा रहे प्याज के दाम ने निकाले आंसू, अचानक बढ़ी इतनी कीमत…
tej pratap flute playing video : शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित भव्य भरत मिलाप समारोह में भाग लेने के लिए रविवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप अचानक रविवार की रात में छपरा पहुंचे। वे यहां भगवान बाजार स्थित भरत मिलाप शोभा यात्रा समारोह का उद्घाटन किये।
छपरा में अपने समर्थकों के बीच मंत्री तेज प्रताप यादव ने बजाई बांसुरी. pic.twitter.com/Yaug9wJqMw
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 31, 2023
tej pratap flute playing video : इस दौरान उन्होंने बांसुरी बजाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, लक्ष्मण भरत एवं शत्रुघ्न के साथ सीता माता की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की। इस दौरान जय श्री राम ,भरत भैया की जय से समारोह स्थल गूंजता रहा।

Facebook



