हर जिले में बनेंगे मोदी नगर, सीएम के नाम पर भी होगा ‘टाउनशिप’, इस राज्य के राजस्व मंत्री ने किया ऐलान

हर जिले में बनेंगे मोदी मोदी नगर, सीएम के नाम पर भी होगा ‘टाउनशिप’ : Modi nagar and Nitish nagar will be built in every District in Bihar

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 01:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:15 AM IST

पटना : Modi nagar and Nitish nagar बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम पर माेदी व नीतीश नगर बनाए जाएंगे। भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उन बस्तियों काे ये नाम दिए जाएंगे। बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ पर काम शुरू हो जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : आज रायपुर पहुंचेंगे UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कांग्रेस सांसद और विधायकों की लेंगे बैठक 

Modi nagar and Nitish nagar उन्होंने कहा कि बांका जिले के रजौन में टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा जहां इस उद्देश्य के लिए भूमि की पहचान की गई है, लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से धन मिलेगा और बाद में हमारे पास अन्य जिलों में भी इसी तरह के मोदी नगर और नीतीश नगर होंगे। भाजपा से ताल्लुक रखने वाले मंत्री ने कहा कि योजना इसके आकर्षक नाम सहित उनके अपने दिमाग की उपज है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे सम्मानित नेताओं के नाम पर टाउनशिप का नाम रखने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’

Read more : 18 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 12 अगस्त को होगा समापन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता से राय के विचार के बारे में पूछे जाने कहा, ‘‘भाजपा चाहे केंद्र मे हो या राज्य में सत्तासीन हो इन सरकारों के बीच नाम बदलने की होड़ मची हुई है। यह उन स्थानों के नाम और योजनाओं, जो लंबे समय से चल रही हैं, की फिर से पैकेजिंग कर उसके नाम बदल देती है ।