Bhojpuri Song: मोनालिसा और रानी चटर्जी ने पहने छोटे कपड़े, खेसारी लाल ने खुलेआम किया ये काम, बोल्ड सीन्स से भरपूर है वीडियो
Monalisa and Rani Chatterjee wore short clothes, Khesari Lal did this openly, the video is full of bold scenes.
Bhojpuri Song: ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ‘नागिन‘ में रानी चटर्जी और मोनालिसा के साथ खेसारी लाल यादव की तिकड़ी को भी बहुत पसंद किया गया। भोजपुरी सिनेमा की ‘क्वीन’ रानी के साथ मदमस्त अदाओं वाली मोनालिसा और हरफनमौला खेसारी ने फिल्म के गानों को भी सुपरहिट बना दिया। गाने के सीक्वेंस में मोनालिसा और रानी चटर्जी शहर के अंदाज में छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर खेसारी लाल यादव परेशान हैं। वह दोनों से कहते हैं कि यह गांव है और यहां ऐसे कपड़े मत पहनो।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



