Diwali-Chhath Special Trains 2025: दीपावली और छठ पर घर लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान
Diwali-Chhath Special Trains 2025: दीपावली और छठ पर घर लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान
Diwali-Chhath Special Trains 2025 | Photo Credit: IBC24
- बिहार के लिए दिवाली और छठ पर 12739 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
- इनमें से 8591 ट्रेनों की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है
- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक और पीएम मोदी व रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
पटना: Diwali-Chhath Special Trains 2025 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए 12000 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उपमुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ लिखा कि इस वर्ष विशेष ट्रेन की कुल संख्या 12739 होगी, जबकि 2024 में यह संख्या 7500 से अधिक थी। उन्होंने कहा कि इनमें से 8591 ट्रेन की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है।
Diwali-Chhath Special Trains 2025 भाजपा विधानमंडल दल के नेता चौधरी ने इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह बिहार के उन लाखों लोगों को सुविधा पहुंचाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो त्योहारों के दौरान अपने घर लौटना चाहते हैं।
चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बिहार के प्रति इस विशेष स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व की प्रशंसा भी की।
छठ और दीपावली के अवसर पर प्रवासी बिहार वासियों की आवागमन की सुविधा के लिए मोदी सरकार तत्परता से काम कर रही है। इस संबंध में रेलवे ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। 2024 में स्वीकृत 7,500 ट्रेनों की जगह…
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 8, 2025

Facebook



