Motihari Acid Attack News: बात करने से किया इनकार तो युवक ने युवती के साथ कर दिया कांड, ऐसी हो गई हालत की ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या है मामला
Motihari Acid Attack News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर तेज़ाब से हमला कर दिया।
Motihari Acid Attack News/Image Credit: IBC24.in File Image
- मोतिहारी जिले में एक युवक ने युवती पर तेज़ाब से हमला कर दिया।
- आरोपी ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
Motihari Acid Attack News: मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से के दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तरफ़ा प्यार में पागल एक युवक ने युवती के इनकार से नाराज होकर उस पर तेज़ाब से हमला कर दिया। इस एसिड अटैक में युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए (Motihari Acid Attack News) अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह घटना पताही थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।
युवती के घर में घुसकर एसिड अटैक
Motihari Acid Attack News: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा है और घटना वाली रात अपने घर में मां के पास सो रही थी। इसी दौरान युवक चुपचाप घर में घुसा और लाइट बंद कर दी। इससे पहले की युवती कुछ समझ पाती युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। तेज जलन के कारण युवती चीख पड़ी, जिससे उसकी मां की नींद खुली, लेकिन (Acid Attack in Motihari) तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
इस वारदात के बाद युवती के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन बिना देर किए युवती को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती करवाया। फ़िलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, युवती का इलाज जारी है और फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
डॉक्टर ने दी पुलिस को सूचना
Motihari Acid Attack News: युवती का इलाज कर रहे डॉक्टर मंजर नसीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। (Motihari Acid Attack News) सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवती से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की।
पीड़िता के दूर का रिश्तेदार है आरोपी
Motihari Acid Attack News: पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि, आरोपी युवक उसके दूर का रिश्तेदार है। पीड़िता ने बताया कि, उसके चाचा के मामा का बेटा प्रियांशु लंबे समय से उसे मैसेज कर रहा था और जबरन बातचीत का दबाव बना रहा था। उसने कई बार बात करने से मना किया, लेकिन युवक उस पर दबाव बनाता रहा। (Motihari Acid Attack News) इसी कारण कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत हुई। बाद में जब उसने पूरी तरह दूरी बना ली, तो आरोपी नाराज हो गया और बदले की भावना से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Motihari Acid Attack News: वहीं एसिड अटैक के इस मामले में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन का भी बयान सामने आया है। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि, पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर अपराध है और पुलिस हर पहलू से (Motihari Acid Attack News) मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Stock Market Today: GIFT Nifty ने इशारों-इशारों में कह दी ये बड़ी बात, क्या आज भारतीय बाजार रह सकता है बुलिश मूड में…
- Afghanistan Girls Education Ban: ‘महिलाओं के स्कूल जाने पर हमेशा के लिए बैन’, अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, यूनेस्को पहले ही दे चुका है ये चेतावनी
- Border 2 Box Office Collection Day 4: ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर, 4 दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन


Facebook


