Stock Market Today: GIFT Nifty ने इशारों-इशारों में कह दी ये बड़ी बात, क्या आज भारतीय बाजार रह सकता है बुलिश मूड में…
Stock Market Today: भारतीय बाजारों को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। FIIs ने कैश और वायदा में 6000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की। गिफ्ट निफ्टी 90 अंक ऊपर है। कोरियाई बाजार दबाव में हैं। डाओ फ्यूचर्स गिरा, लेकिन अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए।
(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
- FIIs की कैश और वायदा में 6000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली
- गिफ्ट निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव संकेत
- डाओ फ्यूचर्स 150 अंक नीचे, लेकिन US बाजार मजबूत बंद
नई दिल्ली: Stock Market Today 27 January विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा बाजार को मिलाकर 6000 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की है। इस भारी बिकवाली का प्रभाव बाजार की धारणा पर साफ दिख रहा है। निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
गिफ्ट निफ्टी का पॉजिटिव संकेत (Gift Nifty’s Positive Signal)
हालांकि, सुबह गिफ्ट निफ्टी लगभग 90 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड्स के अनुसार निफ्टी फ्यूचर्स 25,168.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे यह संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजार की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है, भले ही आगे की चाल सीमित दायरे में रहे।
बैंक निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय (Expert Opinion)
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 58,100 से 58,000 का स्तर बेहद अहम सपोर्ट जोन है। यह स्तर 100-डे EMA के आसपास है और मजबूत डिमांड एरिया माना जाता है। अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो बैंक निफ्टी 57,500 और फिर 57,000 तक फिसल सकता है। ऊपर की ओर 58,900 से 59,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस बना रह सकता है।
एशियाई बाजारों का हाल (Condition of Asian Markets)
दक्षिण कोरिया पर टैरिफ बढ़ने की खबर से कोरियाई शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, डाओ फ्यूचर्स करीब 150 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी, जहां डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।
डॉलर और कीमती धातुओं में हलचल (Movement in Dollar and Precious Metals)
अमेरिका में सर्दियों के तूफान से क्रूड प्रोडक्शन प्रभावित होने के बावजूद तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के करीब फिसल गया। डॉलर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई, खासकर चांदी में भारी मुनाफावसूली हुई।
भारत-EU ट्रेड डील से राहत की उम्मीद (India-EU Trade Deal)
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी हो चुकी है और आज इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस समझौते से भारत और यूरोप के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो लंबी अवधि में बाजार के लिए सकारात्मक हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- School public holiday declared: सभी जिलों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश.. स्कूल शिक्षा विभाग के इस ऐलान से मिली बच्चों और पैरेंट्स को बड़ी राहत
- Police transfer order stayed: थाना-प्रभारी से लेकर आरक्षकों का तबादला आदेश स्थगित.. पुलिस कमिश्नर दफ्तर से आदेश जारी, जानें क्या है वजह
- Border 2 Box Office Collection Day 4: ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर, 4 दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन


Facebook


