पटना। Bihar Election Latest News: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। बस औपचारिक मुहर लगनी बाकी है। कल दिल्ली या पटना में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
Bihar Election Latest News: उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साझा नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में जो विकास दिख रहा है, वह इसी मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। पक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से हताशा में है और नई-नई गाथाएं गढ़ने की कोशिश कर रहा है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में सियासी हलचल और भागदौड़ काफी तेज़ होने वाली है। जायसवाल ने यह भी बताया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक अगले दो दिनों में भाजपा में शामिल होंगे।
बता दें कि देर शाम यह भी जानकारी सामने आई कि बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड ने अपने पटना में मौजूद दफ्तर में 11 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है। इस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहेंगे। इस दौरान पार्टी अपने हिस्से में आई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का भी एलान कर सकती है।