बिहार में राजग की प्रचंड जीत उम्मीद से बेहतर : नीतीश कुमार के बेटे निशांत

बिहार में राजग की प्रचंड जीत उम्मीद से बेहतर : नीतीश कुमार के बेटे निशांत

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 06:20 PM IST

पटना, 16 नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड जीत ‘‘अपेक्षा से बेहतर’’ रही और दावा किया कि लोगों ने उनके पिता का पिछला कार्य निष्पादन रिकार्ड और राज्य को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के दृष्टिकोण को देखा है।

निशांत ने पहले लोगों से उनके पिता को फिर से सत्ता में लाने के लिए वोट देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि यह जनादेश राजग की विकास पहल के लिए मजबूत समर्थन को दर्शाता है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें निर्णायक जीत का पूरा भरोसा था, लेकिन अंतिम परिणाम उम्मीद से बेहतर है। मैं इस जनादेश के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। लोगों ने पिता का पिछला कार्य निष्पादन रिकार्ड और राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके दृष्टिकोण को देखते हुए हमें प्रचंड बहुमत दिया है।’’

निशांत ने कहा कि राजग ने राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है और आगे भी काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी सरकार का ध्यान इसी पर रहेगा।

निशांत ने कहा कि बिहार जिस गति से प्रगति कर रहा है, वह जारी रहेगी और राजग सरकार विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाती रहेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग ने राज्य की 243 सीट में से 202 सीट पर जीत हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया। गठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) – ने क्रमशः 89 और 85 सीट जीतीं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप