नीतीश कुमार ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

नीतीश कुमार ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

नीतीश कुमार ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
Modified Date: January 1, 2026 / 02:03 pm IST
Published Date: January 1, 2026 2:03 pm IST

पटना, एक जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए समृद्ध बिहार के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि नववर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सौहार्द और अनंत सफलताएं लेकर आए।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “नववर्ष के अवसर पर राज्य और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सौहार्द और अनंत सफलताएं लेकर आए। सबके सामूहिक प्रयास से खुशहाल, समृद्ध और गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प अवश्य पूरा होगा।”

 ⁠

इस अवसर पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने पोस्ट में कहा, “आइए, नए संकल्प, नए विचार और नई आस्थाओं के साथ नववर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2026 आप सभी के लिए मंगलमय, आनंदमय और फलदायी हो।”

उन्होंने आगे कहा, “नववर्ष का हर दिन आपके जीवन में नया उत्साह, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद के साथ-साथ नए सपने, नई आकांक्षाएं, खुशियां या उमंग, तथा आनंद, शांति, सफलता, सौहार्द, समृद्धि और प्रगति लेकर आए।”

भाषा कैलाश

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में