EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: अब PF का पैसा सीधे ATM से! जानिए कब से शुरू होगी सुविधा और कितनी होगी निकालने की लिमिट?
EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: पीएफ का पैसा निकालना अब आसान होने वाला है। ईपीएफओ साल 2026 में एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा शुरू करेगा। इसके लिए सदस्यों को एक खास कार्ड मिलेगा, जिससे बिना लंबी प्रक्रिया के सीधे एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा।
(EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date/ Image Credit: IBC24 News)
- PF निकासी के लिए मिलेगा EPFO का स्पेशल कार्ड
- ATM से सीधे निकाल सकेंगे PF का पैसा
- लंबी ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेगी राहत
नई दिल्ली: EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने आपका पीएफ कटता है, तो आने वाला समय आपके लिए बेहद आसान होने वाला है। अब तक पीएफ का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम, दस्तावेज अपलोड और लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन EPFO इस झंझट को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: 2026 में ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) साल 2026 में एटीएम के जरिए पीएफ निकासी की सुविधा शुरू कर सकता है। इस सुविधा के बाद पीएफ खाताधारक सीधे एटीएम मशीन से कैश निकाल सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे बैंक खाते से पैसा निकाला जाता है। हालांकि, इस योजना पर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
डेबिट कार्ड के जैसे मिलेगा EPFO का स्पेशल कार्ड
इस नई व्यवस्था के तहत ईपीएफओ अपने सदस्यों को एक खास कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है। यह कार्ड पूरी तरह बैंक डेबिट कार्ड की तरह होगा और इसे एटीएम में इस्तेमाल किया जा सकेगा। सरकार का मानना है कि पीएफ कर्मचारियों की अपनी जमा पूंजी है और जरूरत पड़ने पर उस तक तुरंत पहुंच मिलनी चाहिए।
EPFO ATM Withdrawal Facility Launch Date: RBI और बैंकों से बातचीत
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईपीएफओ इस सुविधा को लागू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के साथ प्रारंभिक स्तर की बातचीत पूरी कर चुकी है। दावा किया जा रहा है कि एटीएम से पीएफ निकासी के लिए जरूरी तकनीकी ढांचा लगभग तैयार है, जिससे इसे जल्द लागू किया जा सके।
करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा सीधा फायदा
इस फैसले से देश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करीब 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को राहत मिलेगी। ईपीएफओ के पास वर्तमान में 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड है और हर महीने करीब 7.8 करोड़ लोग इसमें योगदान करते हैं। एटीएम सुविधा से कर्मचारियों को तुरंत पैसा मिलेगा और ईपीएफओ पर क्लेम सेटलमेंट का दबाव भी कम होगा। हालांकि, निकासी की लिमिट कितनी होगी, इस पर अभी फैसला आना बाकी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Spirit First Look: इंटेंस, डार्क और खतरनाक! पट्टियों में लिपटे प्रभास, हाथ में शराब, ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
- ITC Share Fall: महंगी सिगरेट की चपेट में शेयर! 33 महीने के सबसे निचले स्तर ने हिलाया बाजार का भरोसा
- India Cricket 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2026 में पूरे साल क्रिकेट का धमाका! टीम इंडिया की असली परीक्षा कब और कहां? देखें पूरा शेड्यूल

Facebook



