New Districts Tehsils Freeze: सरकार का बड़ा फैसला, आज से न बनेगा नया जिला और न ही बनेगी नई तहसील, ये है कारण…

देश में जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलावों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है।

New Districts Tehsils Freeze: सरकार का बड़ा फैसला, आज से न बनेगा नया जिला और न ही बनेगी नई तहसील, ये है कारण…
Modified Date: January 1, 2026 / 02:43 pm IST
Published Date: January 1, 2026 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जनगणना पूरी होने तक नए जिले और तहसीलें नहीं बनेंगी।
  • भोपाल की पांच नई तहसीलों का गठन फिलहाल अटका।
  • प्रशासनिक सीमाएं पूरी तरह फ्रीज की गई हैं।

New Districts Tehsils Freeze: भोपाल: देश में जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलावों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सीमा फ्रीज लागू रहने के कारण अब न तो नए जिले बनाए जा सकेंगे और न ही नई तहसीलों को मंजूरी मिल पाएगी। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई इलाकों पर पड़ा है।

पांच तहसीलों के गठन का प्रस्ताव भी अटका

इस फैसले के चलते भोपाल में प्रस्तावित पांच नई तहसीलों के गठन का मामला भी अटका हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनगणना पूरी होने तक किसी भी तहसील के गठन या जिले के निर्माण की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

जनगणना पूरी होने तक प्रशासनिक सीमाएं फ्रीज

New Districts Tehsils Freeze: भोपाल में पिछले कुछ समय से प्रशासनिक सीमाओं के पुनर्गठन की चर्चाएँ चल रही थीं। हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि जनगणना पूरी होने तक सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे प्रस्तावित तहसीलों और जिलों के गठन में देरी होगी।

 ⁠

प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही जनगणना के परिणाम उपलब्ध होंगे, नई तहसीलों और जिलों के गठन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। तब तक वर्तमान प्रशासनिक सीमाएं स्थिर रहेंगी और सभी सरकारी कामकाज मौजूदा ढांचे के तहत संचालित होंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।