Nitish Kumar Viral Video: भरे स्टेज में नीतीश कुमार ने डॉ. एस. सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा काम, अब वीडियो हुआ वायरल, देखें आप भी…
Nitish Kumar Viral Video: भरे स्टेज में नीतीश कुमार ने डॉ. एस. सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा काम, अब वीडियो हुआ वायरल, देखें आप भी...
Nitish Kumar Viral Video | Photo Credit: IBC24
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधा लेने की बजाय गमला अधिकारी के सिर पर रख दिया।
- वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया।
- राष्ट्रगान के दौरान हंसने वाला पुराना वीडियो भी दोबारा चर्चा में।
पटना: Nitish Kumar Viral Video जब भी बिहार की बात हो तो सबसे पहला नाम सीएम नीतीश कुमार का ही आता है। दशकों से बिहार की राजनीति के सबसे अहम किरदार बने हुए नीतीश कुमार को लोग सिर्फ एक सख्त प्रशासक ही नहीं, बल्कि राजनीति के माहिर खिलाड़ी के रूप में भी जानते हैं। लेकिन, हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Nitish Kumar Viral Video दरअसल, आज पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोज न किया गया था। इस दौरान शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने छोटे गमले में लगा एक पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया। लेकिन सीएम नीतीश कुमार गमला को हाथ में लेने के बजाए एसीएस एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया। अब नीतीश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान एक अधिकारी से बात करते और हंसते हुए दिखे। अब भले ही यह पल हल्के-फुल्के मूड में हुआ हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इसे तुरंत पकड़ लिया और इस पर बहस भी शुरू हो गई। कुछ ने इसे अनौपचारिक अंदाज बताया, तो कुछ ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार दिया।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar playfully places a plant on the head of ACS Education and LN Mishra Institute for Social and Economic Change Director Dr. S. Siddharth at an event in Patna. pic.twitter.com/mzvEC3wcwn
— ANI (@ANI) May 26, 2025

Facebook



