Publish Date - May 26, 2025 / 04:00 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 04:00 PM IST
IPL Online Betting in Indore | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़,
पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया,
प्रतिबंधित रेडी अन्ना सट्टा एप के जरिए देशभर में सट्टा संचालित,
इंदौर: IPL Online Betting in Indore: इंदौर पुलिस ने आईपीएल सीजन के बीच एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो प्रतिबंधित रेडी अन्ना सट्टा एप के जरिए देशभर में सट्टा संचालित कर रहे थे। यह गिरोह एक फ्लैट को अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रहा था जहां से वे सट्टेबाजी का पूरा नेटवर्क चला रहे थे।
IPL Online Betting in Indore: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के एक फ्लैट में कुछ युवक आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। छापे के दौरान मौके से 35 मोबाइल फोन, 6 टैबलेट, 2 लैपटॉप, कई डायरियां और नकद राशि बरामद की गई। यह सभी उपकरण सट्टे के संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
IPL Online Betting in Indore: पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रेडी अन्ना नामक एप का इस्तेमाल कर रहे थे जो कि कर्नाटक से संचालित होती है और देशभर में प्रतिबंधित है। बावजूद इसके आरोपी गुप्त नेटवर्क के माध्यम से इस एप का उपयोग कर रहे थे। पुलिस को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह हो सकता है जिसकी जड़ें अन्य राज्यों में भी फैली हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही जब्त की गई डिजिटल डिवाइसेस की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
"रेडी अन्ना सट्टा एप" क्या है और इसे क्यों प्रतिबंधित किया गया है?
रेडी अन्ना एक अवैध ऑनलाइन सट्टा एप है जो आईपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट पर सट्टा लगवाने के लिए उपयोग होता है। इसे देशभर में प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि यह गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और साइबर अपराध का हिस्सा बन चुका है।
"इंदौर सट्टा गिरोह" के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?
इंदौर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, नकद राशि और सट्टा संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस अब तकनीकी जांच और अन्य राज्यों से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।
क्या "रेडी अन्ना सट्टा एप" को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है?
नहीं, यह एप आधिकारिक ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह प्रतिबंधित है। लोग इसे अवैध लिंक या संदिग्ध वेबसाइट्स के माध्यम से एक्सेस करते हैं, जो साइबर धोखाधड़ी का जोखिम बढ़ाते हैं।
"आईपीएल पर सट्टा" लगाना भारत में कानूनी है या नहीं?
भारत में आईपीएल सहित किसी भी खेल पर सट्टा लगाना अवैध है। यह पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। केवल कुछ राज्य जैसे सिक्किम और गोवा में नियमन के तहत कुछ गतिविधियाँ वैध हैं।
इंदौर में "ऑनलाइन सट्टा" की सूचना कहां दी जा सकती है?
यदि आपको ऑनलाइन सट्टा गतिविधि की जानकारी है तो आप स्थानीय पुलिस स्टेशन, साइबर सेल या dial 112 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।