नीतीश कुमार ने नालंदा में पैतृक गांव का दौरा किया
नीतीश कुमार ने नालंदा में पैतृक गांव का दौरा किया
पटना, एक जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को नालंदा जिले में अपने पैतृक गांव का दौरा किया और अपनी माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री अपने पुत्र निशांत कुमार और राज्य के मंत्री शरवन कुमार के साथ हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा स्थित स्मृति उपवन पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता राम लखन सिंह और अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
भाषा कैलाश
मनीषा
मनीषा

Facebook



