नीतीश ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी

नीतीश ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 07:14 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 07:14 PM IST

पटना, 19 जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक संदेश में नीतीश ने राहुल के दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

जदयू के शीर्ष नेता नीतीश ने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।’

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए नीतीश द्वारा बुलाई गई भाजपा विरोधी विपक्ष दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए राहुल इस सप्ताह के अंत में पटना का दौरा करने वाले हैं।

भाषा अनवर

संतोष

संतोष