PF Account se Paisa Kaise Nikale Online: GPay-PhonePe से भी निकाल सकेंगे पीएफ खाते में जमा पैसा, नहीं बताना पड़ेगा कोई कारण / Image: IBc24 Customized
नई दिल्ली: PF Account se Paisa Kaise Nikale Online केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल पीएफ खाताधारकों को अब पीएफ की रकम निकालने के लिए ना तो ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही कोई कारण बताना पड़ेगा। जी हां अब अपने गुगल पे, फोन पे जैसे यूपीआई एप्प से भी पीएफ का पैसा निकाला जा सकेगा। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। मोदी सरकार का ये फैसला देशभर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
PF Account se Paisa Kaise Nikale Online दरअसल देश की नामी मीडिया संस्थान के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि कर्मचारी भविष्य निधि को बेहद ही सरल और लचीला बनाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्मचारियों को अपने ही पैसे के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि जल्द ही यूपीआई के माध्यम से अपने पीएफ खाते का पैसा निकाल सकेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कर्मचारी पीएफ खाते से 75 प्रतिशत निकाल सकेंगे और शेष 25 प्रतिशत राशि खाते में जमा रहेगी।
बताया गया कि यह फैसला केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। नए नियम में कर्मचारी और कंपनी दोनों के हिस्से को मिलाकर 75 प्रतिशत तक निकासी की अनुमति दी गई है। इससे नौकरीपेशा लोगों को जरूरत के समय अपने ही पैसे तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही रिटायरमेंट के लिए जरूरी बचत भी सुरक्षित बनी रहेगी।
इससे पहले पीएफ खाते से पैसा निकालने के नियम काफी सीमित थे। पूरे पैसे की निकासी की अनुमति सिर्फ दो ही सिचुएशन में मिलती थी, रिटायरमेंट या फिर बेरोजगारी में। अगर कोई कर्मचारी बेरोजगार होता था तो एक महीने बाद वह 75 प्रतिशत रकम निकाल सकता था। जबकि बाकी 25 प्रतिशत के लिए दो महीने तक इंतजार करना पड़ता था।
रिटायरमेंट की सिचुएशन में ही एक बार में पूरा पीएफ अमाउंट मिलता था। नए नियम ने इस प्रोसेस को कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। श्रम मंत्रालय का कहना है कि इससे सभी EPFO सदस्यों को राहत मिलेगी। खाते में बचे 25 प्रतिशत पर 8.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता रहेगा, जिससे रिटायरमेंट की बचत भी सेफ बनी रहेगी।