नागपुर में रक्षा उत्पादों के निर्माण से जुड़ी कंपनी की हवाई पट्टी के ऊपर ड्रोन दिखा, जांच जारी

नागपुर में रक्षा उत्पादों के निर्माण से जुड़ी कंपनी की हवाई पट्टी के ऊपर ड्रोन दिखा, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:29 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:29 AM IST

नागपुर, 16 दिसंबर (भाषा) नागपुर में रक्षा संबंधी उत्पादों का निर्माण करने वाली ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की हवाई पट्टी के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन दिखाई दिया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में कोंधली पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी जांच जारी है।

कोंधली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नौ दिसंबर को शाम करीब 7.15 बजे यहां से 40 किलोमीटर दूर नागपुर अमरावती रोड पर स्थित कंपनी की हवाई पट्टी के ऊपर ड्रोन देखा गया लेकिन अंधेरे के कारण इसके आकार का अंदाजा नहीं लग सका।

कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने आसमान में केवल टिमटिमाती रोशनी देखी, उन्होंने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिन्होंने कोंधली पुलिस को जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तत्काल जांच के आदेश दिए गए। पुलिस दलों ने आसपास के गांवों की तलाशी ली ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन को किसी शादी या निजी समारोह के लिए उड़ाया गया था और वह अनजाने में अपने मार्ग से भटक गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मलकापुर, शिवा और सवांगा गांवों में तलाशी अभियान संचालित किया लेकिन ड्रोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इन गांवों में दो दिनों तक पुलिस टीम भी तैनात रहीं, लेकिन उनके प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया ब्यूरो की एक टीम भी घटना की जांच कर रही है।

‘सोलर इंडस्ट्रीज’ स्वदेशी रूप से सशस्त्र ड्रोन (हेक्साकॉप्टर), सैन्य विस्फोटक, रॉकेट एकीकरण प्रणाली, ‘लाइटरिंग मुनिशन्स’, ड्रोन रोधी मिसाइलें, बम और सशस्त्र बलों के लिए युद्धक सामग्री का निर्माण करती है।

‘लाइटरिंग मुनिशन’ एक प्रकार के मानव रहित यान अथवा ड्रोन होते हैं जिन्हें लक्षित क्षेत्र के ऊपर निगरानी के लिए भेजा जाता है, जब इन्हें सही लक्ष्य दिखाई देता है तो ये खुद उस लक्ष्य से जाकर टकराते हैं और विस्फोट कर देते हैं।

भाषा गोला शोभना

शोभना