बाल-बाल बचे इस राज्य के मुख्यमंत्री, निरीक्षण के दौरान पुल के खंभे से टकराई नौका
बाल बाल बचे इस राज्य के मुख्यमंत्री, निरीक्षण के दौरान पुल के खंभे से टकराई नौका! Nitish's boat hits pillar of bridge over Ganga during
पटना: Nitish’s boat hits pillar of bridge बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब पटना में छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान उनकी मोटरबोट गंगा नदी में एक पुल के खंभे से टकरा गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Nitish’s boat hits pillar of bridge पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नौका में खराबी आ गई और दीघा के पास जे पी सेतु के खंभे से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दूसरी नाव में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने निरीक्षण जारी रखा।’’ उन्होंने कहा कि नौका को कोई खास नुकसान नहीं हुआ और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

Facebook



