बाल-बाल बचे इस राज्य के मुख्यमंत्री, निरीक्षण के दौरान पुल के खंभे से टकराई नौका

बाल बाल बचे इस राज्य के मुख्यमंत्री, निरीक्षण के दौरान पुल के खंभे से टकराई नौका! Nitish's boat hits pillar of bridge over Ganga during

बाल-बाल बचे इस राज्य के मुख्यमंत्री, निरीक्षण के दौरान पुल के खंभे से टकराई नौका
Modified Date: November 29, 2022 / 12:11 pm IST
Published Date: October 15, 2022 8:11 pm IST

पटना: Nitish’s boat hits pillar of bridge बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब पटना में छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान उनकी मोटरबोट गंगा नदी में एक पुल के खंभे से टकरा गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Women asia cup 2022: भारतीय टीम को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य, श्रीलंका की पारी 65 रनों पर सिमटी 

Nitish’s boat hits pillar of bridge पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नौका में खराबी आ गई और दीघा के पास जे पी सेतु के खंभे से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दूसरी नाव में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने निरीक्षण जारी रखा।’’ उन्होंने कहा कि नौका को कोई खास नुकसान नहीं हुआ और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।