ईडी के आरोप पत्र पर तेजस्वी बोले- ‘मामले में कुछ भी नया नहीं’

ईडी के आरोप पत्र पर तेजस्वी बोले- ‘मामले में कुछ भी नया नहीं’

Modified Date: August 7, 2024 / 09:24 PM IST
Published Date: August 7, 2024 9:24 pm IST

पटना, सात अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूरक आरोप पत्र दायर करने के एक दिन बाद बुधवार को दावा किया कि ‘‘मामले में कुछ भी नया नहीं है।’’

यह मामला तब का है जब उनके पिता व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रेल मंत्री थे और यादव नाबालिग थे।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मामले में कुछ भी नया नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि हमारे खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। मामले में कोई दम नहीं है। हमें अदालत पर पूरा भरोसा है ।’’

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज एक औपचारिकता है।’’

उन्होंने राज्य की चरमराती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा।

यादव ने निजी एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह हत्याकांड के सभी आरोपियों को पटना की एक अदालत द्वारा बरी किये जाने का जिक्र किया।

सिंह की साढ़े तीन साल पहले पटना में उनके घर के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यादव ने आरोप लगाया, ‘‘आरोपियों को छोड़ दिया गया क्योंकि पुलिस ठीक से जांच करने और सबूत इकट्ठा करने में विफल रही। अंततः यह राज्य सरकार की विफलता है।’’

राजद नेता से उनकी प्रस्तावित राज्यव्यापी यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले पर पार्टी स्तर पर चर्चा की जा रही है। यह (यात्रा) कब शुरू होगी और किन स्थानों से गुजरेगी जैसे विवरणों पर काम किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “ जैसा कि पहले कहा गया है, यह स्वतंत्रता दिवस के बाद शुरू होगी। अधिक जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी ।’’

यादव की प्रस्तावित राज्यव्यापी यात्रा को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

भाषा अनवर

नोमान

नोमान

लेखक के बारे में