2024 के लिए खाली नहीं है प्रधानमंत्री पद, विपक्षी नेताओं के साथ नीतीश की बैठक केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज |

2024 के लिए खाली नहीं है प्रधानमंत्री पद, विपक्षी नेताओं के साथ नीतीश की बैठक केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज

Giriraj Singh On Nitish Kumar's meeting with opposition leaders: विपक्षी नेताओं के साथ नीतीश की बैठक पर, गिरिराज ने कहा- 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद नहीं है खाली

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 09:11 PM IST, Published Date : April 13, 2023/7:29 pm IST

Giriraj Singh On Nitish Kumar’s meeting with opposition leaders: पटना, 13 अप्रैल । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हुये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।

पटना के महेंद्रुघाट स्थित रेलवे परिसर में आयोजित एक रोजगार मेले के अवसर पर गिरिराज ने कहा, ‘‘हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन, लोगों को पता होना चाहिए कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।’’

read more:  अडाणी-चीन विवाद के केंद्र में रहे मॉरिस चांग ने कहा- मैं ताइवान का नागरिक

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री रोजगार पैदा करने और देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित करीब 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

read more:  पाकिस्तान : प्रधान न्यायाधीश से जुड़े विधेयक पर सरकार व राजनीतिक दलों को नोटिस

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की थी, बाद में दोनों नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे।

नीतीश का नाम लिये बगैर गिरिराज ने कटाक्ष करते हुये कहा, ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकते।’’