पटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल

पटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल

पटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल
Modified Date: April 21, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: April 21, 2025 10:02 pm IST

पटना, 21 अप्रैल (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह वारदात रविवार रात में हुई जिसके सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पटना की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) संगीता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जदयू की वार्ड संख्या 24 की प्रमुख सोनिया देवी को कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनकी दुकान के पास गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि सोनिया देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की गयी है।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में