बिहार में 17 से 25 अप्रैल तक विधानसभा सचिवाल किया गया बंद

बिहार में 17 से 25 अप्रैल तक विधानसभा सचिवाल किया गया बंद

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 11:11 PM IST,
    Updated On - April 16, 2021 / 11:11 PM IST

पटना, 16 अप्रैल (भाषा) बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 से 25 अप्रैल तक विधानसभा सचिवालय को पूरी तरह बंद कर दिया गया है ।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है । इस दौरान पूर्व से निर्घारित महत्वपूर्ण कामों का निष्पादन ही हो सकेगा ।

आदेश में कहा गया कि कार्यालय बंदी की इस अवधि में सभी पदाधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय में रहने तथा इस अवधि में अपना मोबाइल आन रखने का आदेश दिया गया है ।

बिहार विधान सभा सचिवालय के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष ने कार्यालय बंद रहने के दौरान सभा सचिवालय के सभी शाखाओं को सेनेटाइज किये जाने का भी आदेश दिया ।

सचिवालय में 13 से 15 अप्रैल तक कुल 24 पदाधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । शुक्रवार शाम 4 बजे तक 20 अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये

भाषा अनवर नेत्रपाल माधव

माधव