दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना ने दी एनओसी

दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना ने दी एनओसी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 02:47 PM IST,
    Updated On - June 30, 2021 / 02:47 PM IST

पटना, 30 जून (भाषा) भारतीय वायु सेना ने दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एनओसी दे दी है जिससे राज्य सरकार द्वारा आवश्यक भूमि अधिग्रहण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हमें खुशी है कि दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है। राज्य सरकार अब जल्द आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करेगी ताकि यहां टर्मिनल भवन और जरूरी सुविधाओं का निर्माण कराया जा सके।’’

मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में भारतीय वायुसेना द्वारा दरभंगा के जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र साझा किया है।

भाषा अनवर मनीषा अर्पणा

अर्पणा