bihar election result today news/ image source: IBC24
Bihar Assembly Election Result News Today: पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद निर्णायक साबित होने वाला है, क्योंकि राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है। इस बार होने वाले रिकॉर्ड 66.9% मतदान के कारण चुनावी तस्वीर पहले से ज़्यादा रोमांचक और अनिश्चित दिखाई देने वाली है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार का चुनाव हमेशा “सीट-दर-सीट” समीकरणों पर आधारित रहेगा, इसलिए अंतिम नतीजे किसी भी समय करवट लेने वाले हैं। यही वजह है कि पूरे देश की नज़रें आज बिहार की तरफ टिकने वाली हैं।
चुनाव आयोग सभी जिला मुख्यालयों में काउंटिंग सेंटर स्थापित करने वाला है। सुरक्षा के मद्देनज़र कड़ी व्यवस्थाएं लागू की जाएँगी, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, केंद्रीय बलों की मौजूदगी और 70 से अधिक ऑब्जर्वर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। ईवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में पहले से सुरक्षित रखी जाएँगी और शाम को उम्मीदवारों की उपस्थिति में उनकी सीलें खोली जाएँगी। आयोग साफ कर चुका है कि पूरा मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ चरणबद्ध तरीके से संचालित होने वाली है।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। अनुमान है कि शुरुआती आधे घंटे में ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी। इसके बाद ईवीएम खोले जाएँगे, और उसके साथ ही रुझान तेजी से सामने आने शुरू हो जाएँगे। संभावना है कि 9 बजे तक शुरुआती रुझान दिखाई देने लगेंगे। राजनीतिक दलों के दफ्तरों में गतिविधि बढ़ने वाली है और सभी की नजरें इस बात पर टिकेंगी कि किस गठबंधन को शुरुआती बढ़त मिलती है, जो दिनभर के रुझान का रूख भी तय कर सकती है।
जहाँ तक एग्जिट पोल्स की बात है, लगभग सभी राष्ट्रीय सर्वेक्षण एनडीए को बढ़त दिलाते हुए दिखाई देंगे। कई एजेंसियाँ एनडीए को बहुमत पार करते दिखाने वाली हैं, जबकि महागठबंधन को पीछे बताया जाएगा। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की क्षेत्रीय विविधता और बारीक सामाजिक समीकरण अंतिम परिणामों को किसी भी दिशा में मोड़ने वाले हैं। पश्चिमी बिहार और सीमांचल में भाजपा–जदयू का प्रभाव मजबूत माना जा रहा है, जबकि पटना-गंगा बेल्ट में राजद का पारंपरिक असर दिखने वाला है। उत्तर-पूर्वी बिहार और भोजपुर-अवध क्षेत्र में स्थानीय समीकरण निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं।
इसी वजह से even exit polls के बावजूद, आज का मुकाबला बेहद नज़दीकी रहने वाला है। कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले होने वाले हैं, जहाँ तीसरे और चौथे उम्मीदवार भी वोट काटकर जीत-हार का अंतर निर्धारित करेंगे। इस चुनाव में युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट डालने वालों की बढ़ी हुई भागीदारी भी नतीजों को दिलचस्प मोड़ देने वाली है।