Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24
पटना: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है, लेकिन जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज़ एक संभावित प्रत्याशी ने सार्वजनिक रूप से पार्टी के हज़ारों लाभ कार्ड और झंडे जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
वीडियो में दिख रहा है कि नाराज़ नेता ने स्थानीय मीडिया के सामने जनसुराज अभियान से जुड़े हज़ारों लाभ कार्ड, झंडे और प्रचार सामग्री में आग लगा दी। उन्होंने दावा किया कि जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था जिसके चलते उन्होंने पार्टी प्रचार और क्षेत्रीय तैयारियों में करीब 50 लाख रुपये खर्च कर दिए।
Bihar Chunav 2025: नाराज़ प्रत्याशी ने दावा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने मुझसे साफ़ तौर पर कहा था कि मुझे टिकट दिया जाएगा। इसी भरोसे पर मैंने महीनों मेहनत की जनसुराज का प्रचार किया और अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च किए। लेकिन आख़िरी समय पर टिकट किसी और को दे दिया गया। यह सरासर धोखा है। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज़ संभावित प्रत्याशी ने जलाए हज़ारों जनसुराज लाभ कार्ड और झंडे,
कहा: “ प्रशांत किशोर ने मुझसे टिकट का वादा कर लगभग 50 लाख रुपये खर्च करवाए, लेकिन टिकट किसी और को दिया गया।” pic.twitter.com/zLwf4zxojw
— Durgesh Gupta (@DurgeshGupta_) October 15, 2025