Bihar Chunav 2025: ’50 लाख खर्च कराए, फिर टिकट किसी और को दे दिया’, प्रशांत किशोर पर फूटा नेता का गुस्सा, पार्टी का झंडे-बैनर जलाया

Bihar Chunav 2025: '50 लाख खर्च कराए, फिर टिकट किसी और को दे दिया', प्रशांत किशोर पर फूटा नेता का गुस्सा, पार्टी का झंडे-बैनर जलाया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 12:48 PM IST

Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रशांत किशोर पर फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा,
  • बोले- टिकट का वादा कर लुटाए 50 लाख,
  • जलाए जनसुराज लाभ कार्ड और झंडे,

पटना: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है, लेकिन जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज़ एक संभावित प्रत्याशी ने सार्वजनिक रूप से पार्टी के हज़ारों लाभ कार्ड और झंडे जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।

वीडियो में दिख रहा है कि नाराज़ नेता ने स्थानीय मीडिया के सामने जनसुराज अभियान से जुड़े हज़ारों लाभ कार्ड, झंडे और प्रचार सामग्री में आग लगा दी। उन्होंने दावा किया कि जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था जिसके चलते उन्होंने पार्टी प्रचार और क्षेत्रीय तैयारियों में करीब 50 लाख रुपये खर्च कर दिए।

Bihar Chunav 2025: नाराज़ प्रत्याशी ने दावा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने मुझसे साफ़ तौर पर कहा था कि मुझे टिकट दिया जाएगा। इसी भरोसे पर मैंने महीनों मेहनत की जनसुराज का प्रचार किया और अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च किए। लेकिन आख़िरी समय पर टिकट किसी और को दे दिया गया। यह सरासर धोखा है। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे से जुड़ा विवाद क्या है?

टिकट वितरण से जुड़ा विवाद उस समय बढ़ गया जब एक संभावित उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि उसे टिकट का वादा किया गया था लेकिन अंतिम समय में किसी और को टिकट दे दिया गया।

क्या प्रशांत किशोर ने टिकट का वादा किया था?

नाराज़ उम्मीदवार के अनुसार, "प्रशांत किशोर ने टिकट देने का वादा किया था", जिसके चलते उसने जनसुराज के लिए लाखों रुपये खर्च कर प्रचार किया।

जनसुराज लाभ कार्ड जलाने की घटना कहाँ हुई?

यह घटना पटना में हुई, जहाँ नाराज़ प्रत्याशी ने जनसुराज के हज़ारों लाभ कार्ड और झंडों को जलाकर विरोध जताया।