Bihar Election 2025: तेजस्वी के ‘माई-बहन’ योजना पर बिहार मंत्री का निशाना.. लालू, किडनी और रोहिणी का किया जिक्र, पढ़ें बयान

Bihar Election 2025: तेजस्वी के 'माई-बहन' योजना पर बिहार मंत्री का निशाना.. लालू, किडनी और रोहिणी का किया जिक्र, पढ़ें बयान

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 03:33 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 03:33 PM IST

Bihar Election 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ‘माई-बहिन योजना’ को फर्जी और भ्रामक बताया,
  • मंत्री सरावगी ने उठाए महिला सम्मान पर सवाल,
  • लालू परिवार पर मंत्री सरावगी का हमला,

Bihar Election 2025: दरभंगा में मंत्री संजय सरावगी ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन योजना’ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में घर की महिला का सम्मान नहीं होता, वही बिहार की महिलाओं को सम्मान देने का दावा कैसे कर सकता है। योजना को उन्होंने फर्जी और भ्रामक बताया।

बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच दरभंगा में मंत्री संजय सरावगी ने लालू परिवार और उनके बहुचर्चित ‘माई-बहिन योजना’ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में महिला सदस्य का सम्मान खुद घर के अंदर नहीं हो रहा, वही लोग बिहार की महिलाओं को सम्मान देने का दावा कैसे कर सकते हैं।

घर के भीतर महिला सम्मान पर सवाल

Bihar Election 2025: मंत्री संजय सरावगी ने कहा, “जिस बहन की किडनी पर घर का मुखिया जिंदा है, उसी घर में एक बहन का सम्मान नहीं हो रहा, बल्कि उसका अपमान किया जा रहा है. जो अपने घर की महिला का सम्मान नहीं कर सकते, वे बिहार की महिला का क्या सम्मान करेंगे.” उनका यह बयान लालू परिवार के आंतरिक विवाद और महिला सम्मान को लेकर उठाए जा रहे सवालों को और हवा देता है।

‘माई-बहिन योजना’ फर्जी और भ्रामक

तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन योजना’ पर संजय सरावगी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि यह योजना पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि “सरकार बनने से पहले ही महिलाओं से फॉर्म भरा जा रहा है, जिसमें आधार और बैंक विवरण मांगे जा रहे हैं। किसी भी योजना को लागू करने के लिए सरकार बननी चाहिए, कैबिनेट की स्वीकृति और बजट आवंटन होना जरूरी है. इस योजना का उद्देश्य केवल महिलाओं की बैंक और आधार जानकारी इकट्ठा करना है, जिससे बाद में साइबर फ्रॉड हो सकता है।”

Bihar Election 2025: जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनव अरोड़ा बरसाना की लठमार होली खेलने के लिए वहां पर पहुंचे थे और इसी दौरान वहां के लोगों ने उनका विरोध किया। यहां पर अभिनव अरोड़ा भी हाथ जोड़कर भीड़ से बचते हुए नजर आए हैं। लगातार उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ देखा जा रहा है और काफी सारे लोग बरसाना के लोगों का यह व्यवहार पसंद नहीं कर रहे हैं तो कुछ नहीं इसको सही भी कहा है।

‘माई-बहिन योजना’ क्या है?

‘माई-बहिन योजना’ बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता और सम्मान देना है।

मंत्री संजय सरावगी ने ‘माई-बहिन योजना’ पर क्या आरोप लगाए हैं?

उन्होंने इसे फर्जी और भ्रामक बताया है और कहा है कि इस योजना के तहत महिलाओं से आधार और बैंक विवरण इकट्ठा कर साइबर फ्रॉड किया जा सकता है।

मंत्री का घर के भीतर महिला सम्मान पर क्या बयान है?

मंत्री ने कहा कि जिस परिवार में घर की महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वे बिहार की महिलाओं का सम्मान कैसे कर सकते हैं।

बरसाना में अभिनव अरोड़ा के विरोध की क्या वजह थी?

बरसाना की लठमार होली में उनके आने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिससे वह हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की कोशिश करते दिखे।

क्या ‘माई-बहिन योजना’ लागू हो चुकी है?

अभी यह योजना लागू नहीं हुई है और इसके लिए सरकार, कैबिनेट की मंजूरी और बजट आवंटन आवश्यक है।