Bihar Election 2025 || Image- IBC24 NEWS
Bihar Election 2025 Updates: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस दौरान सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां आत्मविश्वास से भरा चुनाव अभियान चला रहा है, वहीं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में भ्रम की स्थिति नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई जिलों से आंकड़े आने बाकी हैं।
कम-से-कम आठ सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इनमें वैशाली सीट पर राजद से अजय कुशवाहा और कांग्रेस से संजीव कुमार, तारापुर से राजद के अरुण शाह और वीआईपी के सकलदेव बिंद, बछवाड़ा से भाकपा के अवधेश राय और कांग्रेस के गरीब दास, गौरा बौराम से राजद के अफजल अली और वीआईपी के संतोष सहनी शामिल हैं। इसी तरह लालगंज से राजद की शिवानी शुक्ला और कांग्रेस के आदित्य राजा, कहलगांव से राजद के रजनीश यादव और कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा, राजापाकर से भाकपा के मोहित पासवान और कांग्रेस की प्रतिमा दास, तथा रोसड़ा से भाकपा के लक्ष्मण पासवान और कांग्रेस के बीके रवि आमने-सामने हैं।
Bihar Election 2025 Updates: ‘इंडिया’ गठबंधन में राजद, कांग्रेस, तीन वामदल और वीआईपी शामिल हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं है। कई सीटों पर यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी कहां से लड़ेगी। कांग्रेस ने जाले सीट पर राजद नेता ऋषि मिश्रा को अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ने की अनुमति दी है, लेकिन लालगंज में राजद ने उदारता नहीं दिखाई। वैशाली और कहलगांव में भी राजद-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर की स्थिति बन रही है। इसके अलावा कांग्रेस को कम से कम तीन सीटों—बछवाड़ा, राजापाकर और रोसड़ा—पर भाकपा उम्मीदवारों से मुकाबला करना पड़ सकता है।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी इस बार स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में जाने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि चाहते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बने और वे उपमुख्यमंत्री बनें। ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
पहले चरण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तरापुर) और विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) सहित कई दिग्गज नेता चुनावी रण में हैं। इनके अलावा मंत्री मंगल पांडे (भाजपा) और विजय कुमार चौधरी (जदयू) भी मैदान में हैं। भाजपा ने तेजतर्रार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सारण में रैली की और पटना में ‘‘बुद्धिजीवी सम्मेलन’’ में भाग लिया।
Bihar Election 2025 Updates: शाह ने राजद शासन काल की तुलना ‘‘एक गड्ढे’’ से करते हुए कहा, ‘‘हमने उस गड्ढे को भर दिया है और अब अगले पांच वर्षों में एक मजबूत इमारत खड़ी करेंगे।’ उन्होंने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर ‘‘अपराधियों और विदेशी घुसपैठियों’’ को संरक्षण देने का आरोप लगाया और जनता से अपील की कि ‘‘लालू प्रसाद को फिर वापसी का मौका न दें, जिन्हें आपने 2005 में सत्ता से बेदखल किया था।’ भाजपा के मुख्य रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास जाकर ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ भी की, जिससे जद(यू) के असंतोष की अफवाहों पर विराम लग गया।
राजग में भाजपा और जद(यू) ने 243 सदस्यीय विधानसभा की 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई है। शेष सीटें छोटे सहयोगियों-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा-को दी गई हैं।
READ MORE: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..